पटना में दलित महिला से Rs 1400 के लोन की वापसी के बाद भी उससे और पैसे माँगे गये और न देने पर उसे नग्न कर पीटा गया और उसको मूत्र पिलाया गया।दिनांक-23.09.2023 को दबंग साहूकार द्वारा खुसरूपुर थाना अंतर्गत ग्राम-मोसिमपुर की अनूसूचित जाति की महिला के कपड़े उतारने और उसके साथ मारपीट करने , बेटे द्वारा महिला के मुंह में पेशाब कराने के मामले में पुलिस ने 26 सितंबर को मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह को फतुहा से गिरफ्तार किया है. मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना के मुख्य अभियुक्त को 72 घंटों के अंदर गिरफ्तार किया गया है .खुसरूपुर में एक महिला के साथ कथित मारपीट व बर्बरता की घटना पर SSP राजीव मिश्रा, पटना ने कहा ”हमारी टीम आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है… स्थानीय चश्मदीदों के मुताबिक महिला और उसके पति ने आरोपी से कुछ पैसे उधार लिए थे। इस पर विवाद हुआ और हिंसा की घटना हुई। स्थानीय के मुताबिक निर्वस्त्र करने समेत अन्य आरोपों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। जांच अभी शुरुआती चरण में है। हमने महिला को मुआवजा देने के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को एक प्रस्ताव सौंपा है। महिला का मेडिकल कराया जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे हम उन पर आगे जांच करेंगे। पेशाब करने के प्रमाण की अभी पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय गवाहों ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है। उन्होंने महिला की पिटाई की घटना की पुष्टि की है। हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे ”SP (पटना-ग्रामीण) सैयद इमरान मसूद ने कहा, “घटना के मुख्य अभियुक्त की आज फतुहा से गिरफ्तारी हुई है और अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगे हैं। FIR में दो आरोपी नामजद हैं और 4 अज्ञात अभियुक्त हैं जिनका पता लगाया जा रहा है… महिला अनुसूचित जाति से आती हैं इसिलए हमने SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया है।”गौतलब है कि पीड़ित महिला का कहना है कि दबंग साहूकार ने उसके कपड़े उतारे और उसके साथ मारपीट की थी. प्रमोद सिंह ने अपने बेटे अंशु कुमार से मेरे मुंह में पेशाब भी कराया. किसी तरह से जान बचाकर नग्न अवस्था में मैं अपनी घर की ओर भागी. रास्ते में मेरा एक रिश्तेदार मुझे फौरन घर ले गया. इसके बाद परिवार के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी.जानकारी के मुताबिक़ महिला ने पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।