बांग्लादेश में आरक्षण की लड़ाई को लेकर तख्तापलट हो गई. बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना देश छोड़ और इस्तीफा देकर भागना पड़ा. 4अगस्त रविवार को 50 से अधिक लोगों की मौ*त होने के बाद आज प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस गए. जिसके कारन शेख हसीना को अपना देश छोड़ और इस्तीफा देकर भागना पड़ा.वही प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद सेना सामने आये . बांग्लादेश आर्मी ने ऐलान किया है कि देश में अब सेना अंतरिम सरकार बनाएगी. आपकी मांगें हम पूरी करेंगे. तोड़ फोड़ मत कीजिए. आप लोग हमारे साथ चलेंगे तो हम स्थिति बदल देंगे. हमने आज सभी पार्टी के नेताओं से बात की है.वो जल्दी ही इस समस्या का समाधान करेंगे.बांग्लादेश सेना पर भरोसा रखें लोग कानून को हाथ में न लें हिंसा से देश का नुकसान हो रहा है.वही बांग्लादेश में अब कर्फ्यू लगा दिया गया है. सेना के जवान प्रदर्शन पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.और अब तक 500 के लगभग आम लोग और पुलिस के जवान मा*रे जा चुके हैं.शेख हसीना वर्ष 2009 से ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं.