Kasautii Zindagii Kay को बड़ा झटका, पार्थ के बाद अब लीड एक्ट्रेस भी छोड़ रही हैं शो?

0

Parth Ericaस्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘कसौटी जिंदगी के 2 (Kasautii Zindagii Kay 2)’ के दर्शकों को एक के बाद एक बड़े झटके लगते जा रहे हैं. बीते दिनों इस शो के लीड एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) के शो छोड़ने की खबरें आई थीं, वहीं अब मीडिया रिपोर्ट् में बताया जा रहा है कि इस शो की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) शो को छोड़ने का मन बना चुकी हैं. पार्थ ने पहले ही प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म को नोटिस दे दिया था और इसके बाद वो 10 से 11 सितंबर तक की शूट करेंगे. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एरिका भी अपना नोटिस देने वाली हैं.पार्थ और एरिका, एकता कपूर के शो में अनुराग और प्रेरणा के किरदार में दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. इंडिया टीवी का दावा है कि अब एरिका भी इस शो के अलविदा कह सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में लगाए जा रहे कयास अगर सच हुए तो इस शो के लिए प्रेरणा और अनुराग के किरदार में किसी और एक्टर को रिप्लेस करना काफी मुश्किल हो जाएगा. बताया जा रहा है कि पार्थ ने ये शो छोड़ने का मन इसलिए बनाया है कि क्योंकि इस शो की स्टोरी में फोकस प्रेरणा और मिस्टर बजाज की कहानी पर होने वाला है. अब पार्थ अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहते हैं. वहीं एरिका भी ऐसे ही कारणों से शो छोड़ रही हैंउन्होंने लॉकडाउन के बाद अपने घर से शूटिंग शुरू कर दी है. वो सेट पर भी गई थीं और इन दिनों अपने परिवार के साथ शिफ्ट हो गई हैं. उनका कहना है कि उनके पिता को 4 हार्ट अटैक आ चुके हैं और वो इसे लेकर कोई रिस्क नहीं ले सकती हैं. हालांकि अभी तक शो छोड़ने को लेकर ना तो प्रोडक्शन हाउस और ना ही एक्ट्रेस ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है.

बात करें ‘कसौटी जिंदगी की’ की तो इस शो पर मिस्टर बजाज के किरदार के लिए हाल ही में टीवी के फेमस एक्टर करण पटेल ने धमाकेदार एंट्री ली है. वहीं अब इस शो की स्टोरी प्रेरणा और मिस्टर बजाज पर फोकस होगी. दर्शकों को मिस्टर बजाज के किरदार में करण पटेल खूब भा रहे हैं.Ranjana pandey