सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग एंगल आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी सी मच गई है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड पार्टीज में ड्रग्स यूज को लेकर ट्वीट किया था। उनका दावा था कि इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। वहीं अब इस मामले में अभिनेता अध्ययन सुमन का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कंगना के दावे को सही ठहराया है। अध्ययन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘इंडस्ट्री में मेरे शुरुआती दिनों में मुझे ये अनुभव हुआ था। मैं कई बड़ी, हाई प्रोफाइल पार्टीज में गया था, जहां मैंने कुछ एक्टर्स को ड्रग्स करते हुए देखा। हालांकि, ऐसा कहना गलत होगा कि सभी ड्रग्स करते हैं, क्योंकि ऐसा नहीं है। हाई प्रोफाइल पार्टीज में कुछ लोग ऐसा करते हैं और ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने ड्रग्स तो छोड़ो ऐसी पार्टीज में जाना ही बंद कर दिया’। उन्होंने आगे कहा- ‘कंगना बहुत बड़ी स्टार हैं और मैं बहुत छोटा एक्टर। मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा, यही बेहतर होगा। कंगना बड़ी स्टार है और वो सब जानती हैं’। ranjana pandey