AAP ke khilaf CBI jaanch ki mang
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखे एक नए पत्र में, जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने आप मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य पर लगाए गए जबरन वसूली के आरोपों की सीबीआई जांच का अनुरोध किया है। सुकेश चंद्रशेखर द्वारा उपराज्यपाल को लिखे पत्र पर उनके वकील ए.के. सिंह ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि 7 अक्टूबर के शिकायत से जुड़ी ये दूसरी शिकायत फाइल की गई है जिसमें अधिक जानकारी है। इसमें नई बात ये है कि शिकायत के बाद सत्येंद्र जैन और पूर्व DG संदीप गोयल मामले को वापस लेने के लिए दवाब बढ़ा रहे हैं.उनके पत्र में अरविंद केजरील, सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत का नाम है जिनके फार्महाउस पर 50 करोड़ रुपये का सौदा(दूसरी शिकायत में आरोप के अनुसार) हुआ। पत्र का मकसद ये है कि मामले को जांच के लिए CBI को सौंपा जाए.
AAP ke khilaf CBI jaanch ki mang