Homeस्वास्थ्य40 लाख बेरोजगार कामगारों को राहत, तीन महीने तक मिलेगा आधा वेतन

40 लाख बेरोजगार कामगारों को राहत, तीन महीने तक मिलेगा आधा वेतन

कोरोना संकट में बेरोजगार हुए औद्योगिक कामगारों के लिए सरकार की और से बहुत अच्छी खबर आई है। ऐसे कर्मचारियों को उनके पिछले तीन महीने के वेतन के औसत के करीब 50 फीसदी तक की रकम अनएम्प्लॉयमेंट बेनिफिट के रूप में दी जाएगी। इस निर्णय से करीब 40 लाख कामगारों को फायदा हो सकता है। सरकार ने नियमों को लचीला बनाते हुए यह तय किया है कि कोरोना संकट में नौकरी गंवा चुके औद्योगिक कामगारों को उनके तीन महीने के वेतन का आधा यानी 50 फीसदी तक अनएम्प्लॉयमेंट बेनिफिट के रूप में दिया जाए। यह फायदा उन कामगारों को मिलेगा जिनकी इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर तक नौकरी चली गई हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments