Homeस्वास्थ्यबिहार में 394 नए कोरोना पॉजिटिव, 9618 पहूंचा आंकड़ा

बिहार में 394 नए कोरोना पॉजिटिव, 9618 पहूंचा आंकड़ा

पटना: बिहार में कोरोना की रफ्तार ने नया रिकॉर्ड सोमवार को बना दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 394 पर पहुंच गई है, जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9618 पर पहुंच गई है।

बेगूसराय, भागलपुर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, समस्तीपुर, सासाराम और सिवान में नए मामले सामने आए हैं। हलांकि बिहार में 7374 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 77 फ़ीसदी पर पहुंच है, जो पहले 78 फ़ीसदी था।

राज्य में फिलहाल एक्टिव मामले 2100 से अधिक है जबकि दो लाख 12 हज़ार से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है। इस विषम परिस्थिति में लोगों से सरकार भी सोशल डिस्टेंशिंग सहित कई एहतियात बरतने की अपील कर रही है। लोगो को इस बात को मानते हुए सेफ रहने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments