पटनाः बिहार में दो दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के ग्राफ गिरने के बाद मंगलवार को ग्राफ फिर से बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी राज्य भर के नमूनों की जांच में 3257 में संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32626 पर पहुंच गई है। राजधानी पटना में 368, पूर्वी चंपारण में 200, मधुबनी में 234, सारण में 153, मुजफ्फरपुर में 135, भागलपुर में 150 पॉजिटिव मिली है जबकि बेगूसराय में 164 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जबकि कुल 546 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,07,727 सैंपल की जांच हुई है। प्रदेश में संक्रमण से 76,706 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 32626 है वहीं राज्य में अब तक 17,87,198 से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है।