Homeस्वास्थ्य30 करोड़ इ जड़े लोगो को नौकरियां खत्म हो सकती है

30 करोड़ इ जड़े लोगो को नौकरियां खत्म हो सकती है

पुरे दुनिया भर के लोग कोरोना वायरस के महामारी से जूझ रहे है । बीमारी से मरने वाले लोगो की संख्या तो बढ़ते ही जा रही है । जो लोग संक्रमित नही है वो भी डरे हुए है और किसी न किसी तरह से परेशान ही है ।

संयुक्त राष्ट्र की श्रम इकाई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन के अनुसार दुनियाभर में 30 करोड़ से ज्यादे लोग अपनी नौकरीयों से हाथ धो सकते हैं । अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन के अनुसार दुनियाभर में अप्रैल से जून के दौरान सिर्फ तीन महीने में ही करीब 30।5 करोड़ लोगों की पुर्णकालिन नौकरियां खत्म हो सकती है । सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी के अनुसार दुनियाभर में बेरोज़गारी दर मार्च 8।4 फीसदी से बढ़कर 23 फीसदी हो गई है ।

भारत में पहले से काफी बेरोज़गार लोग है और लॉक डाउन के वजह से बेरोज़गारी दर बढ़कर 23।4 फीसदी हो गई है ।CMIE के नुसार भारत की शहरी रोज़गारी लॉक डाउन के कारण 30.9 फीसदी बढ़ सकती है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments