Zarin Khanबॉलीवुड में अपने ग्लैमर से सबको दीवाना बनाने वाली बोल्ड एक्ट्रेस ज़रीन ख़ान इन दिनों काम की तलाश में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ज़रीन ने अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की है.  अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए ज़रीन ने कहा, “मेरे पास अभी कई वेब शो के आफर हैं लेकिन मैं समय ले रही हूं क्योंकि मैं कुछ अलग किरदार की तलाश कर रही हूं. कई लोग मुझे हॉट और ग्लैमरस किरदार आफॅर करते हैं लेकिन मैं उन्हें न कह देती हूं.” अपनी फ़िल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ के बारे में बात करते हुए ज़रीन ने कहा कि मेरी फ़िल्म को भले ही कई अवॉर्ड मिल गए लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म इसे छोटी फ़िल्म समझकर रिलीज़ करने को तैयार नहीं है. ज़रीन ने बताया कि ओटीटी प्लेटफार्म बड़े सितारों की फ़िल्में रिलीज़ करने में ज़्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं.लॉकडाउन में हो रही आर्थिक तंगी पर बात करते हुए ज़रीन ने कहा, “मेरे घर में कमाने वाली बस मैं ही हूं. ऐसे में जब चार महीने से काम नहीं हो रहा तो मुझे काफी दिक्कत हो रही है. मेरे बाप-दादा के पास इतनी सेविंग नहीं थी कि हम बैठकर खा पाते इसलिए मुझे काम करना पड़ा और अब मेरी सारी सेविंग ख़त्म हो रही है इसलिए मुझे जल्द से जल्द काम का इंतज़ार है.” सुशांत सिंह राजपूत केस CBI जांच के आदेश होने के पर ज़रीन ने कहा कि अच्छा है अब जल्द ही लोगों को सच पता चलेगा और सुशांत को न्याय मिलेगा.Ranjana pandey