ऐसे ही हालात रहे तो ऑनलाइन रिलीज़ होंगी ‘सूर्यवंशी’ और ’83’

0

Sooryavanshi अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ और रणवीर सिंह की ’83’ की रिलीज़ का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. देश में लागू हुए लॉक डाउन की वजह से इन दोनों फ़िल्मों  रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया था. ताज़ा ख़बरों के मुताबिक़ अगर आगे भी हालात ऐसे ही रहे तो इन दोनों फ़िल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया जा सकता है.रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा है कि अगर आगे भी थिएटर्स बंद रहे तो इन दोनों फ़िल्मों को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है. शिबाशीष सरकार ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, “हम इन दोनों फ़िल्मों को 100% थिएटर में रिलीज़ करना चाहते हैं. लेकिन दूसरी तरफ हम इन दोनों फ़िल्मों की रिलीज़ को और आगे बढ़ाना नहीं चाहते. कहना का मतलब है कि हम इन फ़िल्मों को दीवाली और क्रिसमस पर हर हाल में रिलीज़ करना चाहते हैं. रिलीज़ के लिए हमारी पहली पसंद सिनेमाघर ही होंगे.”शिबाशीष सरकार ने इंटरव्यू के दौरान हिंट दी कि ‘सूर्यवंशी’ और ’83’ को डिज़्नी की फ़िल्म ‘मुलान’ की तरह ओटीटी पर रेंटल फॉर्मेट में स्ट्रीम किया जा सकता है. इसका मतलब है कि इन दोनों फ़िल्मों को देखने के लिए ग्रहाकों को नियमित मासिक रेंटल से ज़्यादा पैसे अदा करने होंगे. सूर्यवंशी’, सिंघम’ और ‘सिम्बा’ के बाद रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की तीसरी फ़िल्म है. इस फ़िल्म में पहली दो फ़िल्मों के मुक़ाबले ज़्यादा एक्शन और धूम-धड़ाका है. ट्रेलर देखकर ये आसानी से समझ आ जाता है कि फ़िल्म की कहानी मुंबई हमलों पर बेस्ड है. फ़िल्म में अक्षय कुमार एटीएस के एक अधिकारी की भूमिका में हैं. इस फ़िल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं.1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड फ़िल्म ’83’ में रणवीर सिंह भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. वहीं दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में हैं. दीपिका और रणवीर के अलावा फ़िल्म में साकिब सलीम, हार्डी संधू, पंकज त्रिपाठी और ताहिर राज भसीन भी अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे. इस फ़िल्म का निर्देशन कबीर ख़ान कर रहे हैं Ranjana pandey