Sara Ali Khan की इस फोटो ने मचाया हड़कंप, फैंस करने लगे ऐसे कमेंट

0

Sara Ali Khanबॉलीवुड के नवाब Saif Ali Khan की बड़ी बेटी Sara Ali Khan इस समय बहुत ज्यादा सुर्खियों में है. नवाब की प्यारी बेटी सारा यूँ ही नहीं लोगो के दिल में राज करती है. सारा आज भी अपने पापा को सबसे ज्यादा प्यारी है. सारा आए दिन कोई न कोई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करती है जिससे वो मीडिया के नज़र में रहती है. आपको बता दे की सारा एक फोटो में नज़र आ रही जिसमे वो पीछे देखते हुए कातिलाना लुक दी रही है.सारा का लुक देख फैंस भी उछल पड़े और सारा की ये फोटो बीच की बताई जा रही है. सारा ने वाइट टॉप पहन रखा है और पीछे मुड़ कर लुक दे रही है. नवाब की बड़ी बेटी सारा पर उनकी माँ अमृता की छवि दिखती है. सारा बॉलीवुड में कदम रख चुकी है और कई अच्छी फिल्मे भी दी लेकिन वो फिल्मे बॉलीवुड में कुछ खास नहीं कर पाई. सारा की माने तो वो अपने भाइयो से बहुत प्यार करती है. सारा की इस फोटो को 10 लाख से अधिक लोगो ने देखा और कमेंट की बहार लग गई. फैंस सारा को इस लुक में बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है. आपको बता दे की सारा ने अपने करियर की शुरआत में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थी. सारा अपने छोटे भाई तैमूर से बहुत ज्यादा प्यार करती है और उनके साथ हमेशा खेलते हुए नजर आती है. आपको बता दे की सारा की माँ अमृता बॉलीवुड में कुछ ख़ास नहीं कर पाई थी लेकिन सारा को देख उम्मीद जताई जा रही की सारा बॉलीवुड में अपने कदम जरूर जमा लेंगी। Ranjana pandey