भारत के खिलाफ चीन ने पाकिस्तान को किया मज़बूत

0

Pakistan Chinaभारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान की दोस्ती दिन पर दिन मजबूत होती जा रही है। चीन ने इसी सप्ताह अपने चार सबसे आधुनिक युद्धपोत में से एक की लॉन्चिंग कर दी है। चीन इन युद्धपोतों को पाकिस्तान के लिए बना रहा है, चीन और पाकिस्तान के बीच रक्षा उकरणों को लेकर ये सहयोग ऐसे वक्त में सामने आया है जब दोनों के साथ ही भारत का तनाव चल रहा है। अब ऐसा लगता है की पाकिस्तान और चीन के बीच मजबूत होती सैन्य साझेदारी भारत के लिए चिंता बढ़ाने वाली है।

पाकिस्तानी नौसेना ने रविवार को कहा कि चीन की सरकारी शिपयार्ड हुडोंग जोंगुआ ने Type-054A/P युद्धपोत की लॉन्चिंग सेरेमनी को आयोजित किया था। पाकिस्तानी नौसेना ने अपने बयान में कहा कि इन युद्धपोतों से हमें अपने क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने में मदद मिलेगी। बयान में इस युद्धपोतों की लागत का जिक्र नहीं किया गया है हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक हर एक युद्धपोत की कीमत 350 मिलियन डॉलर से ज्यादा है। पाकिस्तानी सेना के बयान के मुताबिक, ये जहाज पाकिस्तानी नौसेना के सबसे आधुनिक और बड़े जहाजों में से एक होंगे और भविष्य की चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे।