मणिपुर: शुक्रवार रात को संदिग्ध उग्रवादियों ने मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिवंगत नेता मैरेम्बम कोइरेंग के बिष्णुपुर जिले रिहाइशी इलाके में स्थित आवास पर रॉकेट से हमला किया. बताया जा रहा है कि इस हफ्ते की शुरुआत में ड्रोन द्वारा बम से हमले किए गए जिसके बाद रॉकेट से हमले हुए. इस हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौ*त हो गई है वहीं 5-6 लोग घायल हो गए. जिसके बाद जिरीबाम जिले के कुकी और मैतेई समुहों के बीच शनिवार को तड़के सुबह हिंसक झड़प में गोलीबारी में 5 की मौ*त हो गई। पुलिस ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 5KM दूर एक व्यक्ति के घर में घुस कर सोते समय उसे गोली मार दी गई वहीं बाद में मुख्यालय से 7KM दूर दोनों समुदायों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें 4 हथियारबंद लोग मारे गए।