Homeटेक्नोलॉजीदेश में टाटा मोटस् की बिक्री में 21.6 फीसदी की बढ़त

देश में टाटा मोटस् की बिक्री में 21.6 फीसदी की बढ़त

Tata Motorsदेश में टाटा मोटर्स की बिक्री में शानदार उछाल देखा गया। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री में 21.6 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।देश में टाटा मोटर्स के कुल इकाइयों की खरीद 35,420 रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 29,140 इकाइयां बिकी थीं।
इस दौरान घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में 154 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली है, जो पिछले साल इस अवधि में बिकी 7,316 इकाइयों से बढ़कर 18,583 हो गई है।
हालांकि, इस दौरान कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की ब्रिकी में 28 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है, जो पिछले साल बिकी 24,850 इकाइयों से घटकर 17,889 इकाइयों तक आ रुकी है
Ranjana pandey

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments