झारखण्ड : आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो आज सिल्ली स्टेडियम परिसर में आयोजित ‘सिल्ली विधानसभा स्तरीय युवा संवाद’ में शामिल हुए।सुदेश कुमार महतो ने कहा ”राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए युवा शक्ति की भूमिका अहम है। लेकिन युवा आज राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते सड़कों पर हैं और सरकार की लाठियां खा रहे हैं। हमारी तैयारी हर युवा को रोजगार से जोड़ने की है। प्रतिदिन 33 नहीं 300 की आय कैसे हो हम यह सुनिश्चित करेंगे। राज्य के विकास के लिए नवीन सोच को आगे लाने की हमारी तैयारी है। युवाओं की क्षमता को निखारने और उसे विकसित करने के लिए आजसू एक सशक्त मंच है।”