हजारीबाग में भीषण सड़क दुर्घटना में बेटा बेटी और पिता की दर्दनाक मौत हुई

0

हजारीबाग से एक दिल ढलने वाली खबर आई है एक परिवार के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ और उनका परिवार उजड़ गया। एक भीषण सड़क दुर्घटना में पिता, पुत्र और पुत्री की मौत हो गई सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर स्‍थानीय लोगों की भीड़ लग गई जिसके बाद सड़क जाम हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कटकमसांडी के पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम के समीप एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीनों लोग पिता-पुत्र और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को पोस्‍टमार्टम के लिए अस्‍पताल भेज दिया गया है।