डुमरी विधानसभा उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की सभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये जाने की कड़ी निंदा करते हुए रांची के सांसद संजय सेठ ने राज्य सरकार से आज पत्रकार वार्ता कर ऐसे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई, फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर इन्हें सजा दिलाने की मांग किया।बीजेपी सांसद संजय सेठ ने नारा लगाने वालों के खिलाफ राज्य सरकार से देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है .रांची के सांसद संजय सेठ ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा डुमरी विधानसभा के उपचुनाव में ओवैसी समर्थकों के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया। इससे पूर्व राँची में भी ऐसा हो चुका है। राँची में हुए दंगे के दोषियों पर कार्रवाई पर भी राज्य की झामुमो+कांग्रेस सरकार चुप्पी साधे बैठी है। यह राज्य सरकार की तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है।राजनीति में वोट बैंक जरूरी होता है, लेकिन इस सरकार ने अपने वोट बैंक के लिए अपना जमीर गिरवी रख दिया है। पाकिस्तानी समर्थक उपद्रवियों को खुली छूट दे रखी है।
संजय सेठ: पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करें राज्य सरकार

Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours