Homeमनोरंजनस्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सलमान ने कुछ इस अंदाज में दी...

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सलमान ने कुछ इस अंदाज में दी फैंस को बधाई

Salman Khanआज स्वाधीनता दिवस के इस मौके पर बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीड‍िया पर प्रशंसकों को बधाई दे रहे हैं. सलमान खान ने भी अपने अंदाज में प्रशंसक को इस विशेष दिवस की बधाई दी है. ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा’ सॉन्ग को अपनी आवाज में गाते हुए सलमान का एक वीड‍ियो सामने आया है. यह वीड‍ियो अतुल अग्न‍िहोत्री ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है.साथ ही ब्लैक एंड व्हाइट बैकग्राउंड में दिखाई दे रहे है, सलमान ने ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा’ सॉन्ग को अपने अंदाज में गाया है. वीड‍ियो के अंतिम में वे हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए देखे जा सकते हैं. अतुल ने यह साझा करते हुए लोगों को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी है. यह प्रथम बार नहीं जब स्वतंत्रता के अवसर पर सलमान अपने वीड‍ियो के माध्यम से फैंस से कांटेक्ट कर रहे हैं. होली, दिवाली, गणतंत्र दिवस हो या फिर ईद, सलमान हर बार प्रशंसक के लिए कुछ ना कुछ खास लेकर आते हैं. शुभकामनाएं देने का उनका अंदाज बेहद भिन्न होता है.https://www.instagram.com/p/CD5Q8EDh4Jz/?igshid=efoe8bn0jhiw

आपको बता दें की सलमान मुंबई अपने अपार्टमेंट लौट चुके हैं. कुछ दिवस पूर्व सलमान खान को महबूब स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया था. चर्चा है कि अभिनेता ने बिग बॉस 2020 का नया प्रोमो शूट किया है. बिग बॉस 14 का फर्स्ट प्रोमो रिलीज हो चुका है. इसे सलमान ने अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस से शूट किया था. साथ ही प्रोमो में अभिनेता फार्मिंग करते दिखाई दिए थे. इस बार प्रोमो की सिग्नेचर लाइन है- अब सीन पलटेगा. शो का लोगो भी सामने आ चुका है. इस सीजन को बिग बॉस 2020 का नाम दिया गया है. रिपोर्ट्स हैं कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में बिग बॉस 2020 टेलीकास्ट होगा. अभिनेता इस वर्ष भी शो को होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस को होस्ट करते हुए ये उनका 11वां सीजन होगा. इसी के साथ अभिनेता ने फैंस को बधाई दी है.Ranjana pandey

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments