सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में आज सुबह सब्जी कारोबारी से 2.40 लाख की लूट,6 घंटे अंदर पुलिस ने दोनों अपराधियों को किया गिरफ्तार.

0
sukhdev nagar thana

रांची में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में आज सुबह 13 अगस्त को माउंट मोटर गली में सब्जी कारोबारी संजय कुमार चौरसिया से 2.40 लाख रूपया की लूट हुई थी.इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के 6 घंटे के अंदर में ही पुलिस ने घटना में शामिल दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सब्जी कारोबारी संजय कुमार चौरसिया ट्रेन से उतरकर गाड़ी के द्वारा रातू रोड आया. उसके बाद वह पैदल ही माउंट मोटर गली से होते हुए अपने घर जा रहा था. इसी दौरान दो स्कूटी सवार अपराधियों ने चाकू की नोंक पर कारोबारी से रूपया लूटकर फरार हो गये. जिसके तुरंत बाद सब्जी कारोबारी संजय कुमार चौरसिया ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया और 2.40 लाख रूपया भी उनके पास से पुलिस ने जप्त किये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here