झारखण्ड के कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने आज 13 अगस्त को कृष, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से रांची के हटिया पशुपालन भवन में राज्य स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया.साथ ही कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने किसानों से जुड़े पोर्टल को भी लॉन्च किया.इस कार्यक्रम में शामिल कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि इस साल बारिश अच्छी हो रही है तो फसल की भी अच्छी उम्मीद है.साथ ही कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह और विभागीय अधिकारियों ने FPO पोर्टल और झारखंड मिलेट मिशन पोर्टल का शुभारंभ किया. साथ ही इस मौके पर कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने एक एफपीओ को 15 लाख रुपये का चेक भी दिए.