Homeदुनियापाकिस्तानी न्यूज चैनल DAWN हुआ हैक… हैकर ने लगाया भारत का झंडा

पाकिस्तानी न्यूज चैनल DAWN हुआ हैक… हैकर ने लगाया भारत का झंडा

पाकिस्तान के टीवी न्यूज चैनल DAWN के कथित तौर पर हैक किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रसारण के दौरान एक विज्ञापन चल रहा था, उसी वक्त हैकिंग हुई. ये कई ट्विटर यूजर्स द्वारा देखा गया.
विज्ञापन के दौरान हैकर ने इंडियन फ्लैग लगाया, जिसमें संदेश लिखा था, Happy Independence Day. ये संदेश चैनल पर दोपहर लगभग 3:30 बजे दिखाया गया. हालांकि ये पुष्टि नहीं की गई है कि संदेश कितने समय तक दिखाई दिया.

Ranjana Pandey

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments