भागलपुर में पैकरों ने जमकर मचाया उत्पात, पुलिस टीम पर हमला, कई घायल

0

Gundagardiमोहर्रम के आठवें दिन शुक्रवार रात पैकरों ने भागलपुर जिले के तातारपुर के किलाघाट इमामबाड़ा, कोतवाली चौक स्थित इमामबाड़ा और मंदरोजा चौक पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें कोतवाली थाने के जवान अनिल ठाकुर घायल हो गए।
कोतवाली के एएसआई जयवीर सिंह को भी सीने में चोट लगी है। उन पर ईंट से हमला किया गया है। कई पुलिस पदाधिकारी और जवानों के घायल होने की सूचना है। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी एसके सरोज, सिटी डीएसपी राजवंत सिंह, तीनों प्रशिक्षु डीएसपी सहित क्षेत्र के सभी थानों के थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी किलाघाट, सराय चौक, कोतवाली चौक और मौलानाचक इमाम बाड़ा पहुंचे। उन्होंने मोहर्रम कमेटी और शांति समिति से सदस्यों से बात की और हालात का जायजा लिया।ranjana pandey