अब 10 वी और 12 वी की परीक्षाएँ जल्द होंगी

0

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्ज़ामिनेशन (CISCE ) ने 1 मई को नोटिस जारी कर बताया की 10 वी(ICSE ) और 12 (ISE ) की बची हुई बोर्ड परीक्षाएँ रद्द नहीं हुई है । बोर्ड का ये कहना है की जो परीक्षाएँ बच गई थी वो 6 से 8 दिनों में ले ली जाएंगी । शनिवार रविवार को ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।

कोरोना वायरस के कारण देश में लॉक डाउन ऐसे समय लगा जब अधिकतर जगहो पर 10 वी और 12 वी की परीक्षाएँ चल रही थी ।ऐसे में कुछ परीक्षाओ को रद्द करना पड़ा । ICSE 10 वी के 6 विषयों और ISE 12 वी के 8 विषयों की परीक्षाएँ अभी भी होनी बाकि है । अब CISCE लॉक डाउन पर केंद्र सरकार के निर्देशों के अधीन क्रमशः 10 वी और 12 वी दोनों के लिए डेटशीट पेपर्स से 8 दिन पहले जारी करेगा । उधर परीक्षाएँ शुरू हुई और इधर महज़ 6 से 8 सप्ताह के अंदर ही रिज़ल्ट की घोषणा कर दी जाएंगी ।

नई डेटशीट कैसे पता चलेगी ?
CISCE के करियर पोर्टल के ज़रिय सभी स्कूलों को परीक्षा की डेटशीट मिलेगी और डेटशीट सभी स्कूलों को ईमेल भी कर दिया जाएगा काउंसिल की वेबसाइट cise.org पर भी संशोधित डेटशीट जारी की जाएगी । CISE ने अपनी नोटिस इ यह ही लिखा है की सभी स्कूल 11 वी में 10 वी की बची बोर्ड परीक्षाएँ दे रहे स्टूडेंट्स को प्रोविज़नल एडमिशन दे सकते है ।