WhatsApp पर नहीं होगी अब स्टोरेज की प्रोब्लम, जल्द जुड़ेगा ये बेहतरीन फीचर

0

What's Appइंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप (WhatsApp) आए दिन अपने यूजर के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है.
वॉट्सऐप एक ऐसी सुविधा पर काम कर रहा है, जो सभी आईफोन और एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स की स्टोरेज से जुड़ी समस्या को खत्म कर देगा.
कंपनी एक ऐसे ही नए फीचर पर काम कर रही है जो यूजर्स को यह देखने में मदद करेगा कि उनके स्मार्टफ़ोन पर मीडिया फ़ाइलों और डॉक्यूमेंट्स के लिए कितना स्पेस बाकी है.
फोन में कम स्पेस होने की वहज से कई बार यूजर को स्टोरेज की दिक्कत आने लगती है.इस फीचर के आने के बाद यूजर डॉक्यूमेंट को शेयर करने के पहले स्पेस चेक कर पाएगा.WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये नया फीचर तीन लाइन में कम करेगा.
फर्स्ट लाइन में स्टोरेज का ग्राफ दिखाएगा.
दूसरी लाइन में ‘forwarded files’ रहेंगी जिसमें यह जानकारी रहेगी कि ये फाइल्स कितनी स्टोरेज की खपत कर रही हैं.
तीसरी लाइन में बड़ी फाइल्स और उनके द्वारा खपत की जाने वाली स्टोरेज की जानकारी रहेगी.
नए टूल के साथ पुराना फीचर भी उपलब्ध रहेगा, जिसके जरिए यूजर्स हर चैट में खपत की गई स्टोरेज को ट्रैक कर पाएंगे.
इस सुविधा को लेकर अभी टेस्टिंग चल रही है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये जल्द ही आईओएस और एंड्रॉएड के लिए अवेलेवल होगा.
इस फीचर की मदद से यूजर्स स्पेस खाली कर पाएंगे.
इसके अलावा फॉरवर्डेड और लार्ज फाइल्स के लिए फिल्टर भी सर्च कर पाएंगे.
इसके अलावा यूजर्स के पास रिव्यू का ऑप्शन होगा और आप उन फाइल्स को डिलीट कर पाएंगे जिनकी आपको जरूरत नहीं है.
वॉट्सऐप पर वीडियो, ऑडियो फ़ाइलें और GIF जैसी मीडिया फ़ाइलों को शेयर करने से मेमोरी भरने लगती है.
जिसका हमें उसके भरने के बाद लगता है.
यह उन लोगों के लिए बहुत मदद करता है जो अक्सर फोन पर फाइलें और डॉक्यूमेंट्स शेयर करते हैं.
नए टूल को हाल ही में वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड बीटा के लेटेस्ट वर्ज़न में देखा गया है.
जल्द ही इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.
RANJANA PANDEY