एक्ट्रेस दिशा पटानी दिशा पटानी जल्द ही सलमान खान और जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म ‘राधे :योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आएंगी। फिल्म ‘राधे :योर मोस्ट वांटेड भाई’ प्रभु देवा द्वारा निर्देशित है। इसके अलावा दिशा ने दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेस को पछाड़ते हुए साल 2019 की मोस्ट डिजायरेबल वुमन का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया है।बोल्ड और ग्लैमरस अवतार के लिए सुर्खियों में रहने वालीं दिशा को फैंस ने वोट देकर उन्हें साल 2019 की मोस्ट डिजायरेबल वुमन चुना है। इस बारे में दिशा ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा, ”मैं फैन्स से मिल रहे प्यार के लिए बहुत आभारी हूं। यह एक खूबसूरत एहसास है। यह मजेदार है लेकिन दिल से मैं अब भी टॉमबॉय हूं, जैसे पहले हुआ करती थी।”दिशा ने इस सर्वे की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने अपने अगले पोस्ट में फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा- ‘बहुत प्यार मेरे प्यारे फैंस को इस अनकंडिशनल प्यार के लिए’। वैसे मोस्ट डिजायरेबल वूमन की टॉप 50 लिस्ट में दिशा को नंबर 1 जगह मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस लिस्ट में दिशा के बाद सुमन राव, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, वर्तिका सिंह, कियारा आडवाणी, श्रद्धा कपूर, यामी गौतम, अदिती राव हैदरी, जैकलीन फर्नांडिस, शिवानी जाधव, आलिया भट्ट, तारा सुतारिया, गायित्री भारद्वज, कृति सैनन के नाम शामिल हैं।ranjana pandey