झारखंड ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी की माता मुस्तरी खातुन की आज सुबह मौ*त हो गई. बताया जा रहा है की यह मौ*त हार्ट अटैक से हुआ.वही मौ*त की खबर सुन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इरफान अंसारी को फोन कर सांत्वना दी और दुख जताया वही अन्य नेताओ ने भी फ़ोन कर सांत्वना दी .बताया जा रहा है की 80 साल की मंत्री इरफान अंसारी माता की आधी रात करीब 2:30 बजे आवास में ही अचानक तबीयत बिगड़ गई . जिसके बाद परिजन ने आनन्-फानन में हॉस्पिटल ले गए जहा इलाज के दौरान मौ*त हो गई .आज शाम इनका अंतिम संस्कार लखना कब्रिस्तान में किया जाएगा. जैसा की पता है इरफान अंसारी जामताड़ा से विधायक हैं और वर्तमान में झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हैं. जो की पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जगह पर मंत्री बनाया गया है.