हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और बारिश से बना तबाही का माहौल,कई ला*पता तो कई की मौ*त अलर्ट जारी.

0
himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और बारिश से बना तबाही का माहौल,कई लाप*ता तो कई की मौ*त अलर्ट जारी हिमाचल प्रदेश में बारिश और बादल फटने से तबाही मची हुई है। बादल फटने से तबाही का माहौल बना हुआ है.कई मकान ढह गई हैं, और कई लोगो की मौत हो गई,और वही कई लोग लापता है, साथ ही कई की तो पुल ढह रहे हैं, पहाडो भी टूट कर गिर रहे है , वही कई हाईवे तक क्षतिग्रस्त हो गए और अन्य ,बारिस और बादल फटने से पूरा तबाही मचा हुआ है .वही मंडी जिले में बादल फटने से एक की मौत हो गयी है, जबकि नौ लोग लापता हैं. मंडी जिला में रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट कर दिया गया है. वही आधी रात में आज यहां बारिश और बादल फटने से इतने ऊफान पर आ गई कि न जाने कितने ही घर और गाड़ियां इसमें समा गईं.वही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले 36 घंटे के दौरान 10 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना, शिमला, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा में भरी बारिश को लेकर अलर्ट कर दी है .वही इन जिलों में भूस्खलन और बाढ़ भी आने की आशंका जताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here