मंत्री बेबी देवी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात

0

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की उम्मीदवार और राज्य की उत्पाद मंत्री बेबी देवी ने उपचुनाव में आजसू की यशोदा देवी को 17,153 वोटों से हराकर अपने पति स्वर्गीय जगरनाथ महतो की डुमरी विधानसभा सीट बरकरार रखी।बेबी देवी को यशोदा देव के 83,164 वोटों के मुकाबले 1,00,317 वोट मिले। आज मंत्री बेबी देवी ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की।सीएम ने कहा ”जनता के आशीर्वाद से डुमरी विधानसभा उपचुनाव में विजयी आदरणीय भाभी माँ श्रीमती बेबी देवी जी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार।स्व टाइगर जगरनाथ महतो जी के सपनों और अधूरे कार्यों को हमें मिलकर पूरा करना है।स्व जगरनाथ महतो अमर रहें!जय झारखण्ड!”

गौरतलब है क़ि आठ सितंबर को डुमरी उपचुनाव की प्रचंड जीत के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने डुमरी विधानसभा की जनता और गठबंधन के समस्त नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया था.सीएम Hemant Soren ने कहा था ”आज डुमरी उपचुनाव की प्रचंड जीत के लिए डुमरी विधानसभा की जनता और गठबंधन के समस्त नेताओं और कार्यकर्ताओं को अनेक-अनेक धन्यवाद, आभार और जोहार।डुमरी की यह प्रचंड जीत आगाज है 2024 का। जनता ने ठान लिया है कि झारखण्ड में सिर्फ जनतंत्र चलेगा, धनतंत्र नहीं। यहाँ सिर्फ और सिर्फ झारखण्डियों की सरकार चलेगी। भाजपा और आजसू के छल और अहंकार का अब झारखण्ड से सूपड़ा साफ होना तय है।आज डुमरी उपचुनाव में झामुमो (गठबंधन) प्रत्याशी स्व टाइगर जगरनाथ महतो जी की धर्मपत्नी आदरणीय भाभी माँ श्रीमती बेबी देवी जी को अपना स्नेह देने के लिए डुमरी विधानसभा की जनता को मैं पुनः अनेक-अनेक धन्यवाद और आभार करता हूँ। स्व टाइगर जगरनाथ दा के सपनों और अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम करेगी यह झारखण्डी सरकार।हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे!स्व टाइगर जगरनाथ महतो अमर रहें!जय झारखण्ड!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here