Homeदेशमौसम विभाग अलर्ट, पटना सहित प्रदेश में 5 अगस्त से बारिश के...

मौसम विभाग अलर्ट, पटना सहित प्रदेश में 5 अगस्त से बारिश के आसार

पटनाः उमस भरी गर्मी से बिहार में पिछले तीन दिनों से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग की आयी रिपोर्ट के मुताबिक सूबे में 5 अगस्त से फिर अच्छी खासी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो बिहार से ट्रफ लाइन दक्षिण की तरफ खिसक गयी है। हालांकि दो दिन बाद से बिहार में एक बार फिर कम दबाव का केंद्र व चक्रवाती सिस्टम विकसित होने का पूर्वानुमान है।

प्रदेश में अभी सामान्य से 44 फीसदी अधिक यानी 776 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। यहां दिन और रात का तापमान सामान्य दर्ज किया गया है वहीं पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.4 डिग्री सेल्सियस, गया में सामान्य से आधा डिग्री सेल्सियस अधिक 33.5, भागलपुर में साढ़े तीन डिग्री अधिक 36.4 डिग्री व पूर्णिया में सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments