भारतीय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने करीब 15 साल पहले भारतीय बाजार में Swift htachback को लॉन्च किया था. आज समय के साथ इस गाड़ी की सफलता ने देश की सबसे लोकप्रिय htachback बन गई है. मारुति सुजुकी वर्त्तमान में 3rd जनरेशन का सफ़र तय कर चुकी है. Maruti Swift ने शुरुआत में fiat 1.2 ली.पेट्रोल और 1.3 ली. डीजल में आता था. बाद में BS6 आने के बाद से मारुति ने डीजल यूनिट का प्रोडक्शन बंद कर दिया.इंजन – वर्त्तमान में Swift hatchback मॉडल सिंगल इंजन के साथ आ रहा है. जो 1.2 ली. VVT के अपडेटेड पेट्रोल यूनिट के रूप में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बहुत ही जल्द hatchback SHVS टेक्नोलॉजी युक्त 1.2 ली. dualjet पेट्रोल इंजन के साथ मिल सकता है. इसी तरह का इंजन baleno में भी प्रयोग किया गया है. 1.2 ली. dualjet माइल्ड हाइब्रिड 6000rpm के साथ 89 bhp का पावर जनरेट करता है और 4400rpm के साथ 113Nm का टार्क जनरेट करता है.ऑटोएक्सपो ने मारुति की हैचबैक को आखिरी बार अपडेट किया गया था. अभी इसके 3rd जनरेशन मॉडल में नए डिजाइन के साथ और भी बहुत सारे नए फीचर भी एड किए हैं Maruti Swift का हैचबैक के सात वैरिएंट- इसकी तुलना में Maruti Swift, 1.2 litre VVT पेट्रोल इंजन 82bhp का पावर और 113 Nm टार्क जनरेट करता है. Dualjet इंजन 1.2 litre को SHVS टेक्नोलॉजी और अधिक पावरफुल बनाती है. Maruti Swift का हैचबैक अभी सात वैरिएंट में उपलब्ध है. LXi, VXi, VXi AMT, ZXi, ZXi AMT, ZXi+ evang ZXi+ AMT. इन हैचबैक कार की कीमत भारतीय बाजार में 5.19 लाख रुपये से शुरू है और 8.02 लाख रुपये तक है. (X-शोरुम प्राइज दिल्ली)SHVS टेक्नोलॉजी युक्त Maruti Swift भारत में जल्द ही आने वाली है. इसके आने के बाद मारुति का भारतीय बाजार में हैचबैक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी युक्त पहली कार होगी. ये हैचबैक दूसरे ब्रांड में फोर्ड फिगो (Ford Figo), टाटा टियागो (Tata Tiago) और ऐसे दूसरे ब्रांड में देखने को मिल जाएंगे.Ranjana pandey