जानिए Boys Locker Room की पूरी कहानी

0

इंस्टाग्राम युवाओ के बिच काफी पॉपुलर है । हाल ही इंस्टाग्राम के ग्रुप के बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही है । इस ग्रुप का नाम बॉयज लॉकर रूम है । ट्विटर पर भी इस ग्रुप के बारे में काफी चर्चा चल रही है। इस ग्रुप के ज़ादेतर मेंबर्स लड़के है और वो महज़ 17 -18 के है ।

क्या होता है इस ग्रुप में

इस ग्रुप पर लड़के लड़कियों के बारे में गन्दी गन्दी बाते करते है । डिस्कस करते है की लड़कियों की शारीरिक बनावट कैसी होती है और शरीर का कौन सा अंग कैसा दीखता है। यह तक की लड़कियों की तस्वीरें एडिट कर के शेयर करते है और उनका योन शोषण व् रेप करने की बाते भी करते है । सभी ऐसे बातो का मज़ाक बनाते हैं और एन्जॉय करते हैं।

कैसे सामने आया है ग्रुप

सोशल मीडिया पर इस ग्रुप के कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर हुए है और ज़ादेतर लड़कियों ने इसे शेयर किया है । देखते ही देखते फिर ये चैट्स वायरल होगए । पुलिस से लेकर सभी लोगो तक बॉयज लॉकर रूम की सच्चाई पहुंची ।

कहाँ के है ये लड़के

सूत्रों के अनुसार ये लड़के दक्षिण दिल्ली के है ।

अब लड़के ये प्लानिंग कर रहे है की जिन लड़कियों ने इनकी ग्रुप की स्क्रीनशॉट्स शेयर किय है ये उनकी न्यूड तस्वीरें शेयर कर उन्हें बदनाम करेंगे । इनलोगों ने नया ग्रुप बना लिया है ।

दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने लड़को को हिरासत में ले कर उनके मोबाइल को जब्त कर लिया । 20 लड़को की पहचान हुई है सभी दिल्ली नमी स्कूलों में पढ़ते है ।

गोल्ड के जिम ने देश के दिवालियापन कोड के अध्याय 11 के तहत दिवालियापन संरक्षण के लिए दायर किया है। कंपनी ने 4 मई को एक बयान में कहा कि कंपनी के वित्तीय पुनर्गठन की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है।