Delhi: आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट 2025 पेश किया।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने बजट भाषण में कई बड़े ऐलान किए। केंद्रीय सरकार के मुताबिक बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार सृजन पर जोर दिया गया है, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। कुल मिलाकर यह बजट भारत की आर्थिक प्रगति के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगा, जो 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अहम योगदान देगा।
आज की सबसे बड़ी घोषणा में नई कर व्यवस्था के तहत ₹12 लाख की आय पर अब कोई टैक्स देय नहीं होगा। ₹75,000 की मानक कटौती के साथ वेतनभोगी करदाताओं के लिए ₹12.75 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा घोषणा की गई कि किसानों के क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट अब ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख की गई। किसान क्रेडिट से 7 करोड़ से अधिक किसानों को आसान लोन की सुविधा मिलेगी। किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना चलाई जाएगी। योजना से देश के करीब 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। इसके तहत 100 ऐसे जिलों को कवर किया जाएगा, जहां उत्पादन कम है। ग्रामीण इलाकों की समृद्धि के लिए राज्यों के साथ नीतियां बनाएंगे।
केंद्रीय बजट 2025 की कई ने तारीफ की तो किसी ने खामियाँ भी गिनवा दी।दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा “देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के क़र्ज़े माफ़ करने में चला जाता है। मैंने माँग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के क़र्ज़ माफ़ नहीं किए जाएँगे। इस से बचने वाले पैसे से मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए; किसानों के कर्ज़े माफ़ किए जायें। इनकम टैक्स और GST की टैक्स दरें आधी की जायें। मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया।