Homeमनोरंजनफिर से मां बनने वाली हैं करीना कपूर खान, जल्द आएगा परिवार...

फिर से मां बनने वाली हैं करीना कपूर खान, जल्द आएगा परिवार में नया मेहमान

SaikKarinaबॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं।  माना जा रहा है कि करीना जल्द ही यह खुशखबरी सुना सकती हैं। करीना और सैफ ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि दोनों फिर से माता-पिता बनने वाले हैं। बता दें कि सैफ और करीना का पहले से एक बेटा तैमूर अली खान हैं।
करीना और सैफ की ओर जारी स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘हमें ये बताते हुए काफी ख़ुशी महसूस हो रही है कि हम अपने परिवार में एक और सदस्य जोड़ने जा रहे हैं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया’। बता दें कि करीना की प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही थी, लेकिन अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन अब इस खबर की सैफ और करीना ने पुष्टि कर दी है।
आपको बता दें कि करीना और सैफ ने पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी  की थी। ये शादी 16 अक्टूबर 2012 में हुई थी। शादी के चार साल बाद दिसंबर 2016 में तैमूर का जन्म हुआ।  उस समय बच्चे का नाम तैमूर रखते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर तैमूर नाम के मूल पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे । पैदा होने के कुछ समय बाद ही तैमूर इंटरनेट पर छा गए थे और आज भी पैपरात्जी चौबीस घंटे उसकी तस्वीरे लेने को बेताब रहते हैं ।49 साल के सैफ ने पांच साल के प्रेम प्रसंग के बाद करीना से अक्टूबर 2012 में शादी की थी । इससे पहले उनकी शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से हुई थी जिससे उनकी अभिनेत्री बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं । तैमूर की क्यूट फोटोज़ सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं।
एक्ट्रेस  के वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना पिछले साल अक्षय कुमार से साथ फिल्म ‘गुड न्यूज़’ में नज़र आई थीं। वहीं अब वो आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ और करण जौहर की ‘तख़्त’ में नज़र आने वाली हैं।Ranjana pandey

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments