पटना में JDU विधायकों की बैठक जारी, 4 विधायकों ने नहीं लिया हिस्सा

0

पटना: 12 फरवरी को होने वाले अहम फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को जेडीयू विधायकों की बैठक शुरू हुई.बैठक में जदयू के सभी विधायकों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था लेकिन 4 विधायकों ने हिस्सा नहीं लिया है.इससे पहले शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर आयोजित भोज में जदयू विधायक, विधान पार्षद और कैबिनेट मंत्री शामिल हुए.हालांकि, कई विधायक ऐसे भी थे जो लंच से दूर रहे, जिनमें बीमा भारती, अनिरुद्ध यादव, अशोक कुमार चौधरी, दिलीप राय, अमन हजारी, गुंजेश्वर शाह, सुदर्शन, शालिनी मिश्रा और डॉ. संजीव कुमार शामिल थे.पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के ‘अभी खेल बाकी है’ वाले दावे के बाद सत्ता पक्ष लगातार अलर्ट मोड में है. भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश कर रही है.उधर, जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here