IPS चंदन सिन्हा ने संभाला रांची एसएसपी का पदभार

0

Ranchi : राज्य सरकार ने 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला एवं पदस्थापन कर दिया है जिसकी अधिसूचना शुक्रवार शाम को जारी की गई । सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी चंदन कुमार सिन्हा को रांची का नया एसएसपी बनाया गया है, जबकि रांची के एसएसपी कौशल किशोर को जमशेदपुर का एसएसपी बनाया गया है.रांची के नये एसएसपी चंदन सिन्हा ने आज शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है .आज रांची के पूर्व एसएसपी किशोर कौशल द्वारा नये एसएसपी को पदभार सौंपा गया। इस दौरान पूर्व एसएसपी किशोर कौशल ने उन्हें पुष्प गुच्छक दिया। राजधानी के नए एसएसपी ने ने मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव और डीजीपी अजय सिंह को राजधानी में भेजने के लिए आभार प्रकट किया साथ ही कहा पुलिस निष्पक्ष, संवेदनशील और अच्छी तरह से कार्य करेगी।

गौरतलब है कि पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे माइकल एस राज को डीआइजी विशेष शाखा, रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है, जबकि सरायकेला के एसडीपीओ पद पर पदस्थापित हरविंदर सिंह को गुमला का एसपी बनाया गया है.रांची ट्रैफिक एसपी के पद पर पदस्थापित हैरिस बिन जामा को लोहरदगा का एसपी बनाया गया है, जबकि मेदिनीनगर पलामू के पद पर पदस्थापित ऋषभ गर्ग को जमशेदपुर का एसपी (ग्रामीण) बनाया गया है. चक्रधरपुर के चक्रधरपुर के पद पर पदस्थापित कपिल चौधरी को धनबाद ग्रामीण का एसपी, एएसपी अभियान लोहरदगा के पद पर पदस्थापित दीपक कुमार पांडे को गढ़वा का एसपी बनाया गया है.नवनियुक्त आईपीएस अधिकारी अनुदीप सिंह को कोडरमा एसपी बनाया गया है, जबकि अनिमेष नैथानी को जामताड़ा एसपी बनाया गया है. राजकुमार मेहता को रांची सिटी एसपी बनाया गया है, जबकि मनीष टोप्पो को रांची ग्रामीण एसपी बनाया गया है. कैलाश करमाली को एसीबी एसपी बनाया गया है, जबकि आरिफ एकराम को एसीबी एसपी रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.अजय कुमार को एसपी एसीबी रांची बनाया गया है, जबकि शंभु सिंह को विशेष शाखा का एसपी बनाया गया है. अजीत कुमार को धनबाद सिटी एसपी बनाया गया है, जबकि पूज्य प्रकाश को विशेष शाखा एसपी बनाया गया है.सुचना शुक्रवार शाम को जारी की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here