Homeमनोरंजनरायपुर में बनी हिंदी फिल्म ‘My Client’s Wife’ हुई रिलीज

रायपुर में बनी हिंदी फिल्म ‘My Client’s Wife’ हुई रिलीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बनी पहली सस्पेंसथ्रीलर फिल्म ‘My Client’s Wife’ की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज रिलीज़ हो गई है. मायक्लाइंट्सवाइफ नाम भले ही अंग्रेजी में है, लेकिन हिंदी में बनी फिल्म है. फिल्म के डायरेक्टर प्रभाकर मीना भास्कर पंत हैं. बेहद कम बजट और संसाधनों में बनी इस इस फिल्म को सिनेमाहॉल में प्रदर्शित करना एक महंगा खर्च है, इसलिए इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटलरिलीस किया जा रहा है. 31 जुलाई को भारत के साथ साथ अमेरिका, दुबई एवं अन्य कई देशों में भी इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म की विशेषता यह भी है कि इसके 3-4 प्रीव्यू रायपुर व मुंबई में हो चुके हैं. फिल्मों में रूचि रखने वाले व समीक्षकों को बुलाकर उनसे फीडबैक भी लिए गए हैं
अलग ही तरह की सस्पेंसस्टोरी
फिल्म मायक्लाइंट्लवाइफ में अलग तरह का सस्पेंस है. कहानी एक वकील की है. इसमें पति-पत्नी के बीच कोई वारदात होती है. वकील इस केस की वकालत करता है. इसमें पति-पत्नी दोनों अलग-अलग तरह के जोरदार तर्क व साक्ष्य देते हैं जिससे वकील पशोपस में पड़ जाता है. केस की छानबीन व गहराई में जाने पर वकील को लगता है कि केस बेहद जटिल है. जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है नाटकीय घटनाक्रम में परते-दर-परते उधड़ती चली जाती हैं. जो न सिर्फ वकील, बल्कि पुलिस को हिलाकर रख देती हैं. इन्हीं सबके बीच दर्शकों को बेहद रोमांच महसूस होता है और वह अंत तक फिल्म से बंधा रहता है.
फिल्म की शूटिंग के दौरान रोचक नजारे भी सामने आए. फिल्म का एक दृश्य बूढ़ातालाब के पास फिल्माया जा रहा था. अपराधी को पकड़ने पुलिस उसके पीछे भाग रही थी, तब वहां से असली पुलिस गुजरी उसे लगा कि वाकई कोई घटना हो रही है. पीसीआरवैन में सवार पुलिस अपराधी के पीछे लग गई और उसे बाजू से पकड़ कर धर दबोचा. असलियत सामने आने पर सबने खूब मजा लिया. फिर सीन का रि-टेक किया गया. छत्तीसगढ़ पुलिस की सक्रियता देख मुंबई की फिल्म यूनिट के लोग काफी प्रभावित हुए. वे मुंबई में शूटिंग के दौरान होने वाले जनता के अवरोध, ट्रैफिक, पुलिस की बंदिश से होने वाली परेशानियों की अपेक्षा रायपुर में शूटिंग करके बेहद सहज महसूस करते रहे.
ख्यात कलाकार फिल्म में
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘फिल्मिस्तान’ और वेबसिरिस “फॅमिलीमैन”, असुर के मशहूर कलाकार शारीबहाशमी, अभिनेत्री अंजली पाटिल ( न्यूटन, फाइंडिंगफेनी, काला (रजनीकांत) हैं, जो एनएसडीपुणे से हैं. अंजली ने कई श्रीलंकाई फिल्मों में काम किया है. फिल्म रक्तचरित्र और गुलाल में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिमन्यु सिंह की भी फिल्म में प्रमुख भूमिका है. उन्होंने अक्षय कुमार की अगली फिल्म सूर्यवंशी में भी बड़ी भूमिका निभाई है.
ख्यात कलाकार फिल्म में
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘फिल्मिस्तान’ और वेबसिरिस “फॅमिलीमैन”, असुर के मशहूर कलाकार शारीबहाशमी, अभिनेत्री अंजली पाटिल ( न्यूटन, फाइंडिंगफेनी, काला (रजनीकांत) हैं, जो एनएसडीपुणे से हैं. अंजली ने कई श्रीलंकाई फिल्मों में काम किया है. फिल्म रक्तचरित्र और गुलाल में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिमन्यु सिंह की भी फिल्म में प्रमुख भूमिका है. उन्होंने अक्षय कुमार की अगली फिल्म सूर्यवंशी में भी बड़ी भूमिका निभाई है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments