Homeटेक्नोलॉजीगूगल की सर्विसेज हुई डाउन Gmail पड़ा ठप्‍प

गूगल की सर्विसेज हुई डाउन Gmail पड़ा ठप्‍प

Gmailदुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल की कई सर्विसेस डाउन हो गई हैं। सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत जीमेल में आ रही है। जानकारी के मुताबिक जीमेल का सर्वर डाउन हो गया है जिसके कारण भारत सहित कई देशों के लोगों को ईमेल भेजने में समस्‍या हो रही है। कई यूजर्स ने अटैचमेंट फेल होने की भी शिकायत की है। जीमेल के अलावा गूगल ड्राइव में भी लोगों को दिक्कत आ रही है। इस परेशानी के बारे में गूगल को भी जानकारी हो गई है और गूगल ने कहा है कि वह जल्द-से-जल्द इस एरर को फिक्स करने के लिए काम कर रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments