सोमवार को देवघर डीसी विशाल सागर द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण कर डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया के रोकथाम को लेकर की गई विभिन्न तैयारियों एवं डेडिकेटेड डेंगू वार्ड का जायजा लिया गया । इस दौरान दवाई उपलब्धता, अग्निशमन व्यवस्था, ऑक्सीजन प्लांट के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर अस्पताल परिसर की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इसके अलावे डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि सदर अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, वार्ड में लगे बेड का रोजाना चादर बदलने के अलावा सदर अस्पताल की नियमित रूप से सफाई और आम लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए, ताकि सदर अस्पताल की एक अच्छी छवि बने।साथ ही चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पूरी सेवा भाव से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया। आगे आयुष्मान कार्ड से ज्यादा योग्य लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया। साथ जिले के सभी प्रखंडो में सीएचसी के माध्यम से अभियान चलाकर सुयोग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।
देवघर: डीसी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर डेंगू और चिकुनगुनिया के रोकथाम को लेकर की गई विभिन्न तैयारियों एवं डेडिकेटेड डेंगू वार्ड का लिया जायजा

Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours