हजारीबाग के दो निजी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन की सुविधा हैं लेकिन फिलहाल तकनीकी खराबी के कारण हजारीबाग में यह सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है और ऐसे में जरूरतमंद मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए रांची, धनबाद या अन्य शहरों में जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में रंजन चौधरी नामक शख्स ने ट्वीटर पर स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता और हजारीबाग डीसी से गुहार लगाते हुए हजारीबाग में बढ़ते डेंगू के प्रकोप के कारण प्लेटलेट्स की कमी को पूरा करने हेतु HMCH के ब्लड बैंक में तत्काल अफेरेसिस मशीन अधिष्ठापित किया जाने की मांग की है।रंजन चौधरी बताया की यहां ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन का कार्य मशीन आभाव में नहीं हो रहा है और लोगों को रांची जाना पड़ रहा है।रंजन ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक में तत्काल ब्लड सेपरेशन का कार्य शुरू कराने की मांग की , ताकि जरूरतमंदों को प्लेटलेट्स यहीं से मिल सकें। जिसके बाद डीसी के निर्देश पर मशीन अधिष्ठापन हेतु विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया गया है। डीसी ने बताया कि जल्द ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।मालूम हो की डेंगू होने पर खून में प्लेटलेट्स की कमी होने लगती है। प्लेटलेट्स काफी कम होने पर मरीज की जान भी जा सकती है।
हजारीबाग: प्लेटलेट्स के लिए अब डेंगू मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा अन्य शहरों में, HMCH के ब्लड बैंक में जल्द अधिष्ठापित हो जाएगी अफेरेसिस मशीन

Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours