2024 के चुनावों में राज्य के मतदान प्रतिशत को राष्ट्रीय मतदान प्रतिशत से आगे ले जाने का सामूहिक लक्ष्य रखें: के रवि कुमार

Estimated read time 1 min read

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने अपने कार्यालय सभागार में राज्य के 13 विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे टर्न आउट कार्यान्वयन योजना की समीक्षा की.श्री के रवि कुमार ने कहा कि पिछले चुनाव में झारखंड राज्य का मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय मतदान प्रतिशत से थोड़ा कम था.इसे बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पिछले चुनाव में राज्य के 9 शहरी और 42 ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय मतदान प्रतिशत से कम था.कोई मतदाता न छूटे’ के लक्ष्य के साथ सभी अधिकारियों को समर्पित होकर कार्य करना है। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में बूथ स्तर पर जाकर कम मतदान प्रतिशत के कारणों का पता लगाएं और उन्हें दूर करने की योजना बनाएं।इस अवसर पर 13 विधानसभा क्षेत्रों से आये निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता एवं नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया.उन्होंने अपने क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली कुछ व्यावहारिक समस्याओं को भी प्रस्तुत किया। समीक्षा बैठक में 41- झरिया से एडीएम विधि व्यवस्था धनबाद श्री केके गुप्ता, 40- धनबाद से एसडीओ धनबाद श्री प्रेम कुमार तिवारी, 64- एडीएम विधि एवं आदेश रांची श्री राजेश्वर नाथ आलोक को हटिया से, 79- एसडीओ हुसैनाबाद श्री कमलेश्वर नारायण को, 43- निदेशक डीआरडीए धनबाद श्री मुमताज अली अहमद को, 27 को बाघमारा से.चतरा से एसडीओ चतरा श्री मुमताज अंसारी, 77- बिश्रामपुर से पलामू के एसी श्री सुरजीत कुमार सिंह, 35- बेरमो से एसडीओ बेरमो श्री शैलेश कुमार, 21- बरही से एसडीओ श्रीमती पूनम कुजूर, 76- डाल्टेनगंज से एसडीओ सदर मेदनीनगर श्री राजेश कुमार साह , 73- मनिका से एसडीओ महुआडांड़ श्री नीत निखिल सुरीन, 55- मनोहरपुर से डीएलएओ पश्चिम सिंहभूम श्रीमती लिली अनोला लकड़ा, 24- मांडू से एसी हजारीबाग श्री राकेश रोशन ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने क्षेत्र की कार्ययोजना प्रस्तुत की.सभी के प्रेजेंटेशन के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उन्हें आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिये.इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अवर सचिव श्री देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) श्री संजय कुमार एवं निर्वाचन कार्यालय के अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours