पूर्वी सिंहभूम जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में चले जाँच अभियान में कुल 148 कोरोना संक्रमित छात्राएं मिली हैं। डीसी विजया जाधव के निर्देश पर, सोमवार को सिविल सर्जन के नेतृत्व में चलाए गए कोरोना जांच अभियान में अब तक पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 69, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (केजीबीवी) डुमरिया में 14, केजीबीवी पोटका में 10 और केजीबीवी जमशेदपुर में 55 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।सभी छात्राओं को स्कूल में ही कोरोना प्रोटोकॉल के साथ आइसोलेट किया गया है। साथ ही स्कूलों को पूरी तरह से सैनिटाइज भी करवाया गया है। इसके साथ ही सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी ने सभी आवासीय विद्यालयों वार्डन, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ वर्चुअल बैठक कर कोविड 19 के सभी दिशा निर्देशों के अनुपालन का निर्देश दिया। बता दें की डीसी ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और स्कूल कॉलेज में कोरोना जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.