बॉलीवुड की टॉप कोरियोग्राफर सरोज खान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है सूत्रों के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी इसलिए उन्हें मुंबई के गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। सरोज के एक रिश्तेदार ने कहा कि 20 जून को सरोज को हॉस्पिटल ले जाया गया हालांकि , सरोज का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। सांस में दिक्कत होने की वजह से कोरोना संक्रमण की आशंका थी।
सरोज ख़ान ने ‘एक दो तीन’, ‘हम को आज कल है इंतज़ार’, ‘धक धक करने लगा’, ‘चोली के पीछे क्या है’, ‘डोला रे डोला’, ‘निंबुड़ा’ आदि जैसे गानों पर डांस को कोरिओग्राफ लिया है।‘मणिकर्णिका’ फिल्म में भी उन्होंने एक गाने को कोरियोग्राफ किया था।