झारखण्ड में कोरोना वायरस का कहर,लगातार बढ़ रहे मामले

0

झारखंड में कोरोनावायरस बढ़ता ही जा रहा है.पिछले 20 दिनों के आंकड़ों की बात करें तो झारखंड में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में 8 गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.बीते 24 घंटों में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 51 तक पहुंच चुकी है.19 अप्रैल को राज्य भर में 5,190 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 51 नए मरीजों की पहचान हुई. राजधानी में एक दिन में 14 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 83 हो गयी है.झारखंड के विभिन्न जिलों में कोरोना मामले की बात करें तो बोकारो में 07, देवघर में 22, धनबाद में 10, पूर्वी सिंहभूम में 54, गढ़वा में 05, गिरिडीह में 07, गोड्डा में 04, गुमला में 09, हजारीबाग में 10, खूंटी में 02, कोडरमा में 05, लातेहार में 06, लोहरदगा में 15, पाकुड़ मे 02, पलामू में 06, रामगढ़ में 07, रांची में 83 और पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हो गयी है. राज्य भर में एक्टिव केस बढ़कर 264 हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here