Bihar Election 2022 : बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, ओडिशा में सात विधानसभा क्षेत्रों में आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. बिहार में मोकामा और गोपालगंज के दो सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदन शुरू हो गया है और शाम के 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.मोकामा विधानसभा सीट पर तीन बजे तक 42.44 प्रतिशत और गोपालगंज में तीन बजे तक 42.65 फीसदी वोटिंग हुई है.मोकामा में भाजपा की ओर से ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी और राजद की ओर से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी का सामना कर रही हैं। इसी तरह गोपालगंज में भाजपा और राजद प्रत्याशी के बीच मुकाबले को साधु यादव की पत्नी दिलचस्प बना रही हैं।
Bihar Election 2022 : मोकामा विधानसभा उपचुनाव के दौरान तैनात 48 वर्ष के मतदान कर्मी संजय कुमार की मतदान केंद्र संख्या 46 पर हार्ट अटैक से आज सुबह मौत हो गई.मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर पंडारक प्रखंड के मानिकपुर मध्य विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 46 पर तैनात किया गया था.संजय कुमार पीएचइडी विभाग में अनुसेवी के पद पर तैनात थे. मतदान केंद्र पर देर रात को उन्हें सीने में दर्द हुआ, इसके बाद आज सुबह 5:00 बजे उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. यहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद मतदान कर्मी को मृत घोषित कर दिया.बता दें कि महाराष्ट्र में मुंबई के अंधेरी ईस्ट, हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोड, यूपी में गोला गोरखनाथ और ओडिशा की धामनगर सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों पर विधायक के निधन या पार्टी बदलने के बाद इस्तीफ़े से ख़ाली हुई सीट की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं.