आसिम रियाज़ ने पूरी बॉडी पर बनवाया टैटू, तस्वीर में देखिए नया लुक

0

AASIM RIYAZआसिम रियाज़ ‘बिग बॉस 13′ के बाद से करोड़ो दिलों की धड़कन बन गए हैं, उनके फैंस के बीच भी उनका क्रेज़ काफ़ी बढ़ गया है. आसिम के फैंस उनके लुक्स, उनके स्टाइल स्टेटमेंट पर फ़िदा हैं. बिग बॉस ख़त्म होने के बाद भी आसिम के फैंस उनके लिए दीवाने हैं. बिग बॉस 13’ के बाद आसिम क़रीब आधा दर्जन म्यूज़िक वीडियोज़ में नज़र आ चुके हैं, इन सभी वीडियोज़ को दर्शकों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला है. आसिम सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं. वो अकसर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

https://www.instagram.com/p/CEtNRNBDKNo/?igshid=118myd92u6gz6

इन दिनों आसिम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है, इस तस्वीर में आसिम की पूरी अपर बॉडी पर टैटू बना हुआ नज़र आ रहा है.  हालांकि आसिम की बॉडी पर बना ये टैटू परमानेंट नहीं है. आसिम की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.आसिम के फैंस को उनका ये लुक बेहद पसंद आ रहा है, फैंस उनकी इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.भले ही हैंडसम हंक आसिम छोटे परदे से दूर हैं, लेकिन वो अपने आनेवाले म्यूज़िक वीडियो की तैयारी में लगे हुए हैं. साथ ही वो अपनी बॉडी पर भी लगातार मेहनत कर रहे हैं. काफ़ी बिज़ी होने के बाद भी आसिम सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहते हैं.बता दें कि हाल ही में आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना का नया म्यूज़िक वीडियो ‘अफ़सोस करोगे’ रिलीज़ हुआ है. इस म्यूज़िक वीडियो में आसिम और हिमांशी का रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिल रहा है. इस गाने में आसिम और हिमांशी की केमिस्ट्री देखने लायक है. गाने के बोल संजीव चतुर्वेदी ने लिखे हैं. वहीं गाने को स्टेबिन बेन (Stebin Ben) ने गाया है. गाने का म्यूज़िक संजीव और अजय ने मिलकर कंपोज़ किया है.
ranjana pandey