बिहार में मिले 1797 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 18,531 पहुंच गई है

0

Corona Testपटनाः बिहार में कोरोना का संक्रमण जहां कम होने लगा था, वहीं अचानक एक बार फिर से बढ़ने लगी है मरीजों की संख्या। वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना के 1797 नए मरीज मिले हैं। इस तरह अब बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18,531 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में 214, अररिया में 151, भागलपुर में 89, लखीसराय में 65, बक्सर में 15, गोपालगंज में 49, मधुबनी में 68, पूर्णिया में 86, छपरा में 69 ओर सुपौल में 76 नए मरीज मिले हैं। इसलिए कोरोना से बचने के लिए एहतियात बरतने की जरुरत है।