Homeमनोरंजनअमिताभ बच्चन को पसंद आई कुणाल खेमू की फिल्म ‘लूटकेस’, कहा- ऐसे...

अमिताभ बच्चन को पसंद आई कुणाल खेमू की फिल्म ‘लूटकेस’, कहा- ऐसे ही आगे बढ़ते रहो

Kunal Amitabhबॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू की फिल्म ‘लूटकेस’ हाल ही में रिलीज हुई। इस फिल्म को अमिताभ बच्चन ने भी काफी पसंद किया। कुणाल केमू ने अमिताभ बच्चन द्वारा उन्हें भेजा गया एक नोट शेयर कि। इसमें अमिताभ ने कुणाल की हाल ही में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘लूटकेस’ में उनके अभिनय की सराहना की।फिल्म में कुणाल एक मध्यमवर्गीय गृहस्थ के किरदार में हैं जिसे पैसों से भरा एक लावारिस सूटकेस मिल जाता है। कुणाल ने ट्वीट कर अमिताभ बच्चन की लिखावट में एक नोट साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें फिल्म देखकर बहुत मजा आया।नोट में लिखा है, “फिल्म का लेखन, निर्देशन और सह-कलाकारों का अदाकारी बेहतरीन थी। लेकिन तुम सबसे अधिक उम्दा थे। तुम्हारे चेहरे का हर भाव, लहजा सब कुछ बेहतरीन था। अच्छा काम करते रहो और आगे बढ़ते रहो।”

कुणाल ने कहा कि महानायक द्वारा सराहना मिलने के बाद वह बहुत खुश हैं और उनके लिए यह अब तक का सबसे बेहतरीन अनुभव है।
37 वर्षीय कुणाल ने ट्वीट किया कि ऐसा होता है, मैंने सुना था और पढ़ा था। मेरी हमेशा से इच्छा थी कि एक दिन मैं भी इस लायक बन पाऊं। अमिताभ बच्चन सर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी “लूटकेस” फिलहाल डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित हो रही है और इसमें खेमू के साथ रसिका दुग्गल, गजराज राव, रणवीर शौरी और विजय राज भी हैं।Ranjana pandey

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments