लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. इसी बीच शनिवार(18may ) को खुले वाहन पर प्रियंका गांधी ने अमेठी में रोड शो किया. उनके साथ कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा भी थे.प्रियंका गांधी ने रोड शो के दौरान कहा की उन्होंने इस दौरान कहा कि किशोरी लाल शर्मा ने 40 साल अमेठी की सेवा की है. रायबरेली और अमेठी में हमारे लिए कोई अंतर नहीं है.प्रियंका गांधी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक सेना बनकर लड़ रहे हैं. वो इंडिया गठबंधन को यूपी में विजयी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि इन 10 सालों से इस देश का आम आदमी, गरीब, किसान प्रताड़ित है. इस देश के किसानों की पुकार थी कि हमारी आवाज सुनिए. मजदूरों की पुकार थी कि हमें राहत दीजिए. महिलाओ की पुकार जैसी कोई नही सुन रहा है . इस देश की पुकार है कि भाजपा की तानाशाह सरकार को हटाया जाए और देश में एक नई चेतना से नई राजनीति स्थापित हो. यहां से देश को संदेश दीजिए आप एक नई तरह की स्वच्छ राजनीति चाहते हैं और मोदी जी की सरकार को उखाड़कर फेंक दीजिए. इसी के साथ उन्होंने जनता से पांच लाख पार है के नारे भी लगवाए.