अयोध्या राम मंदिर के लिए रामलला की मूर्ति बनाने वाला मूर्तिकार अरुण योगीराज और उनके परिवार को अमेरिका ने वीजा देने से इंकार कर दिया.उन्होंने एसोसिएशन ऑफ कन्नड़ कूटस ऑफ़ अमेरिका की तरफ से आयोजित विश्व कन्नड़ सम्मेलन-2024 में भाग लेने के लिए आवेदन किया था. अरुण को 20 दिन की यात्रा के लिए अमेरिका जाना था.इस कान्फ्रेंस को साल में दो बार आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य दुनियाभर के अलग-असल समुदायों के सदस्यों को एक जगह लाना होता है.रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी दूतावास ने अभी तक कोई कारण भी नही बताई है वीजा नही देने के आवेदन को खारिज कर दिए है . वीजा नहीं दिए जाने पर अरुण योगीराज के परिवार ने निराशा है. अरुण योगीराज ने अयोध्या राममंदिर में रामलला की मूर्ति बनाई थी. उनका परिवार कई पीढ़ियों से मुर्तिया बनाने का ही काम करते है.